‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ द्वारा देश भक्ति से भरपूर कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम-आत्मनिर्भर भारत की ओर’ का सफल आयोजन, अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तिया ने की शिरकत
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली के ”इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सभागार” में ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” द्वारा देश भक्ति से भरपूर एक संगीतमय कार्यक्रम “वन्दे मातरम-आत्मनिर्भर भारत की ओर” का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम में देश की अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियॉ जैसे आईएएस,आईपीएस,आईआरएस, चिकित्सक, बॉलीवुड सिंगर, सामाजिक कार्यकर्ता, न्यायतंत्र आदि से जुडी हस्तिया विशेष रूप से शामिल हुई।
जिसमे हिंदी फिल्मो के मशहूर विलेन स्वर्गीय अजीत साहब के बेटे फिल्म अभिनेता शहज़ाद ख़ान, जॉइंट कमिश्नर विजय सिंह दिल्ली पुलिस, डीसीपीआनंद कुमार मिश्रा, संजय कुमार अम्बास्ता डिप्टी डायरेक्टर सूचना एवं प्रचार निदेशालय दिल्ली सरकार, हेमाँ गुरु जी नेदरलॅंड्स, डीपी वालिया, सुनील डागर, राम मनोहर मिश्रा थाना प्रभारी सब्जी मंडी दिल्ली, तिहाड आईडल के सिंगर साजिद अली, ए प्लस डांस स्टूडियो, मास्टरमाइंड क्रो, सोनिया बिष्ट नेगी, योगेश यादव, नमन सहगल, गुलशन, प्रीति रावत, प्रवेश कुमार गौड़, एस सुनील, संजय अम्बस्ता, सावित्री, खुशबू, नूर हुसैन शामिल थे और सभी ने देश भक्ति गीतों को गाकर कार्यक्रम में समा बाधा। दि रिफार्म स्टूडियो के बच्चो ने देश भक्ति के गीतों पर डांस परफॉरमेंस की।
इस अनूठे देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के पीछे ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” का बहुत ही नेक मकसद है। संस्था का मुख्य उद्देश्य नए बच्चो, नए टैलेंट को औऱ जेल से रिहा हुए केदियो को सिंगिंग और डांसिंग के जरिये एक प्लैटफ़ॉर्म प्रदान औऱ उन्हें आत्म निर्भर बनाना भी था। कार्यक्रम के आयोजक एवं एनजीओ के अध्यक्ष नरेश बैसला का कहना है की हम अपनी संस्था ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ के माध्यम से समय-समय पर ऐसे देश भक्ति और सोशल एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते है।
यही वजह है की हमारे पिछले तीन बड़े कार्यक्रम संकलन-1, संकलन-2, औऱ “बढ़ते कदम-एकता के प्रतीक” काफी लोकप्रिय रहे है। उनका कहना है की आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। पूरी दुनिया में आज भारत कि ताकत और प्रगति की ही चर्चा हो रही है जो हम सभी देश वासियो की लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम का मकसद तेजी से आत्मनिर्भर होते भारत की सफलता को सेलिब्रेट करना भी है।
औऱ साथ ही साथ संस्था का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि सभी क्षेत्र में कार्य करने वाले गवर्नमेंट ऑफिसर्स जो काफी तनाव में कार्य करते है उनका गीत-संगीत के माध्यम मनोरजन करना औऱ कुछ समय के लिए ही सही उन्हें तनाव मुक्त करना है, क्योंकि कहते है संगीत में हर तनाव को दूर करने की ताकत होती है।
इस मौके पर इस संस्था के अध्यक्ष नरेश बैसला,उपाध्यक्ष मयंक जैन, कोषाध्यक्ष पंकज चौहान, सचिव मांगेराम, जरनल सेकेट्री रचना जैन, सरिता संयुक्त सचिव, कार्यकरणी सचिव, वेद प्रकाश, संस्था के उत्तर प्रदेश के हेड मोहम्मद जीशान, विजय भदौरिया, हिमाचल के हेड धर्मेंद्र कुमार, हरियाणा के हेड वीरभान भी मौजूद थे। कार्यक्रम की एंकरिंग आईपी सिंह बावा ने की। कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर रिषभ बैसला थे।और डोरमी ग्रुप ने लाइव म्यूजिक दिया।