मशहूर ज्योतिषाचार्य एवं प्रसिद्ध धर्मगुरु डॉ. एचएस रावत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली , राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय एस्ट्रोलॉजी का परचम लहराने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी मशहूर ज्योतिषाचार्य एवं प्रसिद्ध हिन्दू धर्मगुरु डॉ. एचएस रावत का नाम आज किसी विशेष परिचय का मोहताज नहीं है बल्कि उन्होंने बतौर एस्ट्रोलोजर देश और विदेश में अपनी पुख्ता पहचान बनाई है। यही वजह है की डॉ. एचएस रावत एक ज्योतिषाचार्य के रूप में अब तक देश विदेश में अनेक प्रतिष्ठित अवार्डो से नवाजे जा चुके है। इसी सप्ताह उन्हें दिल्ली में एक और बड़ा सम्मान प्राप्त हुआ है। होटल रेडिसन ब्लू पश्चिम विहार दिल्ली में आयोजित ‘’एक्सीलेंस अवार्ड 2023’’ समारोह में डॉ. एचएस रावत को 41वां लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए। इस मौके पर उन्होंने संस्था के चैयरमेन आचार्य प्रवीण कुमार सोनी और संस्था के सभी सदस्यों व आभार व्यक्त किया और साथ ही और प्रोग्राम की भव्य सफलता के लिए शुभकामनाएं भी आयोजको को दी। इस अवसर पर डॉ. एचएस रावत के साथ मंच पर तिरुपति बालाजी के महंत, अरुण बंसल , आभा बंसल, मानविन्दर रावत, प्रो अनिल मित्रा, प्रणव कांत शास्त्री , अलका जी , शैफाली जी , सर्वेश गुप्ता और सुमन कोहली जैसी प्रतिष्ठित हस्तिया शामिल थी। वर्मतमान में आप मशहूर ज्योतिषाचार्य एवं प्रसिद्ध धर्मगुरु डॉ. एचएस रावत को न्यूज़18 इंडिया, टाइम्स नाउ नवभारत जैसे देश के बड़े चैनल्स के ‘’डिबेट शोज’’ में भी बतौर हिन्दू धर्मगुरु के रूप में नियमित भाग लेते है।