कोरोना से सबको अलर्ट रहना है- नीतीश

पटना, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि कोरोना के मामले बिहार में शून्य हो गए थे। बाहर से जो लोग आ रहे हैं उन सभी लोगों की जांच का पूरा प्रबंध किया गया है। कोरोना को लेकर सबको अलर्ट रहना है। किसी को परेशानी होती है तो उसके इलाज के प्रबंध हैं। वहीं प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि जिन मरीजों की सीटी वैल्यू 25 से अधिक होगी, उनके नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।

अस्पताल में पूरा प्रबंध किया है : नीतीश

पटना में एक कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना के मामले बिहार में शून्य हो गए थे। बाहर से जो लोग आ रहे हैं उन सभी लोगों की जांच का पूरा प्रबंध किया गया है। हमलोग शुरू से ही कोरोना जांच और टीकाकरण करवा रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 40-50 हजार लोगों की यहां कोरोना जांच की जा रही है। इसके अलावे लगभग 4-5 हजार प्रतिदिन टीकाकरण भी किया जा रहा है। कोरोना को लेकर सबको अलर्ट रहना है। किसी को अगर परेशानी होती है तो उसके इलाज के लिए अस्पताल में पूरा प्रबंध किया गया है।

25 से अधिक सीटी वैल्यू वाले संक्रमितों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि कोविड के नए वैरिएंट से किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं। प्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। अपर मुख्य सचिव कोविड से निपटने के लिए की गई माकड्रिल के 24 घंटे के बाद सभी मेडिकल कालेज अस्पतालों के अधीक्षक, प्राचार्य और सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कोविड से निपटने की तैयारियां कमोबेश सही पाई गई हैं। 10 स्थानों पर आक्सीजन प्लांट में कुछ गड़बड़ी पाई गई थी उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर कर लिया जाए। बैठक में कोरोना की नई गाइड लाइन पर चर्चा की गई। जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कोरोना के संक्रमित जिन मरीजों का सिटी वैल्यू 25 से अधिक हो, उन्हीं मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। ऐसे नमूनों को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के लैब को भेजने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button