तृणमूल का अपराधियों और तस्करों से संबंध? बीजेपी विधायक ने लगाया आरोप तो यूजर दिलाने लगे गुजरात बॉर्डर की याद

बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के खिलाफ प्रस्ताव लाने के लिए तृणमूल कांग्रेस की कड़ी अलोचना की है। उन्होंने कहा कि सभी भाजपा विधायक 17 तारीख को इस प्रस्ताव का विरोध करेंगे।

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के क्षेत्राधिकार विस्तार को लेकर तृणमूल और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। ममता सरकार केंद्र के इस के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है। जिसका बीजेपी विरोध कर रही है।

तृणमूल के इस प्रस्ताव के खिलाफ बीजेपी लगातार ममता बनर्जी पर निशाना साध रही है। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- “प्रस्ताव लाने की क्या बात है? बंगाल अब एक आतंकवादी केंद्र है। सरकार ने बाड़ लगाने के लिए 631 किमी जमीन क्यों नहीं दी? सभी भाजपा विधायक 17 तारीख को इस प्रस्ताव का विरोध करेंगे”।

पॉल ने आगे कहा- “क्या सीएम ममता बनर्जी नहीं चाहती कि हमारी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं मजबूत हों, जैसा केंद्र चाहता है? हमें लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि टीएमसी शायद तस्करों और अपराधियों से जुड़ी हुई है। पॉल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और विधायक पर जमकर पलटवार किया।

समीर(@iSamirRoy) ने इस बयान पर रिप्लाई करते हुए लिखा- “ये गुजरात-पाक सीमा की बात कर रही हैं, इसमें ममता क्या कर सकती हैं”?

एक अन्य यूजर रोहन देसाई (@4Ronnie7) ने लिखा- “अंतरराष्ट्रीय सीमाएं इतनी सुरक्षित कि चीन घुसा, संपत्ति में तोड़फोड़ की और फिर वापस चला गया”।

सुनील मेहता (@SunilMehta002) ने इस कानून के लिए केंद्र पर निशाना साधते हुए लिखा- “जब पिछली सरकारों के पास केंद्रीय बलों को 15 किलोमीटर पहले तक सीमित करने में कोई समस्या नहीं थी, तो भाजपा सरकार को मुख्य रूप से उन राज्यों में अधिकार क्षेत्र क्यों बढ़ाना चाहिए जहां वे सत्ता में नहीं हैं? यह संविधान के नियमों का उल्लंघन कर संघीय ढांचे को नष्ट करने का स्पष्ट मामला है”।

Related Articles

Back to top button