‘इंटरनेशनल रोमा कल्चरल यूनिवर्सिटी वर्चुअल इंस्टीट्यूट ’’द्वारा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, मुख्य अतिथि बने संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल
राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली
नई दिल्ली, शनिवार 16 जुलाई 2022 को ‘इंटरनेशनल रोमा कल्चरल यूनिवर्सिटी वर्चुअल इंस्टीट्यूट’’ द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र इंडिया इंटरनेशनल सेंटर सीडी देशमुख सभागार में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था भारतीय जनजातिया एवं खानाबदोश-उनकी सामाजिक व सांस्कृतिक परिपेक्ष।
इस भव्य अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित थे। इस सम्मेलन का मुख्य उपदेश्य विश्व में तमाम जनजातिया, खानाबदोश व पिछड़े लोगो के जीवन में शिक्षा के माध्यम से सुधार लाना था।
इसी क्रम में विशेष आमंत्रित लोगों में अंतर राष्ट्रीय सहयोग परिषद् के महासचिव श्याम परांडे, डॉ. रजत शर्मा, “कैट”के पूर्व चेयरमैन जस्टिस प्रमोद कोहली,अपूर्ब कुमार शर्मा, पद्मश्री डॉ. रविंद्र कुमार, जनरल एस.के. गडक, डॉ. शैलेश शाह, कालबेलिया नृत्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलवाने वाली नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो एवं संत करपात्री जी महाराज उपस्थित थे।
समारोह का संयोजन और संचालन पद्मश्री डॉ. श्याम सिंह शशि के सान्निध्य में डॉ. एम.के. वाजपेई, डॉ. राजेश तेजनिया, डॉ.रवि शंकर रवि, सीए दीनदयाल अग्रवाल तथा ज़मीर अनवर ने किया।
समारोह में अलग-अलग क्षेत्र के प्रितिष्ठित लोगो को सम्मानित भी किया गया जिसमे सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेवाओं के लिए वरिष्ठ साहित्यकार,लेखक-शिक्षाविद डॉ. विवेक गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता नीना गोयल, दैनिक ‘’ओपन सर्च हिन्दी-अंग्रेजी के ग्रुप एडिटर विजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार राजू बोहरा, सौबीर भट्ट, संजीव वर्मा आदि शामिल थे।