ईंट व्यवसायी का अपहरण कर मांग रहे थे फिरौती, पुलिस ने 6 अपराधियों को धर दबोचा
रांची: रांची के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र में ईट व्यवसाई के अपहरण के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. असल में अपहरण के बाद एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. फिरौती की रकम नहीं देने पर परिजनों को फोन कर व्यवसाई संजय राम को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
6 अपराधी हुए गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, राजधानी रांची के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले पर पुलिस ने ओरमांझी थाना क्षेत्र से 6 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कमरे में बंधक बना कर रखे गए ईंट व्यवसायी संजय राम को भी मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि ईंट व्यवसायी अपने काम को खत्म करके कार में सवार होकर अपने घर के तरफ लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से मौजूद आरोपी अशोक कुमार ने व्यवसाई को को रोका और उनका अपहरण करते हुए अपने साथ ले गए. घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगांव पुलिस एक्टिव हो गई और पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर कांड का खुलासा कर दिया.
रांची पुलिस ने दी जानकारी
पूरे मामले को लेकर के रांची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अपहरण करने के बाद व्यवसायी को एक कमरे में बंद करके रखा गया था. इसके बाद से लगातार परिजनों को फोन कर धमकी दी जा रही थी. कहा जा रहा था कि अगर एक करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो व्यवसायी संजय राम को जान से मार दिया जाएगा. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने खलारी डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया और छापामारी करते हुए व्यवसायी को सकुशल मुक्त करा लिया. इस दौरान पुलिस ने अपहरण करने के लिए इस्तेमाल किए गए कार मालवाहक वाहन स्कूटी और अपराधियों के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है.