‘इंशाअल्लाह’ के न बनने से लेकर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर बोले संजय लीला भंसाली’इंशाअल्लाह’ के न बनने से लेकर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर बोले संजय लीला भंसाली
हम दिल दे चुके सनम, देवदास, गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी भव्य और बड़ी फ़िल्में बनाने वाले निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है और उन्हें सिनेमाघर तक खींच रही है.
फ़िल्म ने 60 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और बॉक्स ऑफ़िस पर अपना दबदबा बनाए हुई है. गंगूबाई काठियावाड़ी की सफलता से संतुष्ट संजय लीला भंसाली बीबीसी से रूबरू हुए हैं और अपनी फ़िल्मों पर चर्चा की है.
‘गुस्से का नतीजा गंगूबाई काठियावाड़ी’
गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी संजय लीला भंसाली के ज़हन में ‘हम दिल दे चुके सनम’ के समय से थी. लेकिन वो फ़िल्म के लिए बतौर निर्देशक तैयार नहीं थे पर वो इस कहानी के साथ जी रहे थे.
इस बीच उन्होंने कई फ़िल्में बनाईं जैसे ब्लैक, गुज़ारिश, सावरिया.. पर वो नहीं चलीं