जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, इस दिन दस्तक दे रहा है मानसून, पहले 10 दिन होगी झमाझम बारिश
दिल्ली में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है और पहले 10 दिनों में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बीते सोमवार को अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ की कमी के कारण इस साल एक मार्च से अब तक केवल 72.5 मिमी बारिश हुई, इसके बाद सामान्य बारिश का स्तर 107.3 मिमी रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि शहर में फिलहाल मार्च में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है और अप्रैल के महीने में 12.2 मिमी के मासिक औसत के मुकाबले बेहद मामूली 0.3 मिमी वर्षा हुई है, जिसकी वजह से गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. दिल्ली के कई हिस्सों में लंबे समय तक लू चलने से अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में इस साल गर्मी के मौसम में 27 दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और इससे अधिक दर्ज किया गया, जो साल 2012 के बाद से सबसे अधिक है.