डॉ. प्रभाकर गोविंद राव प्रभाकर राव चावरे का निधन
अमरावती….अचलपुर के भूमिपुत्र वैज्ञानिक डॉ. प्रभाकर गोविंदराव चावरे का दिल्ली में दिनांक 9 अक्टूबर को दुखद निधन हुआ. मानव उत्पत्ति का सिद्धांत भारत को देने वाले वैज्ञानिक डॉ. चावरे ने जेनेटिक इंजीनियरिंग की उपाधि प्राप्त की थी. वेदों तथा शास्त्रों का अभ्यास कर वैदिक साइंस की दीक्षा प्राप्त करने वाले डॉक्टर प्रभाकर चावरे ने देश को नई दिशा दी. उनके शोध को अमरावती विश्वविद्यालय ने माना है।
भारतीय आयुर्विज्ञान को उनके द्वारा मानव उत्पत्ति का किए गए शोध को वर्ष 2024 का नोबेल पुरस्कार मनोनीत किया गया था परंतु बीमारी के चलते अचानक इस दुनिया से चल बसे।
वह अपने पीछे पुत्र बलवंत सहित मेराबपूरा अचलपुर तथा अमरावती के शेटे सोनार परिवार का भरा पूरा परिवार छोड़ गए ।उनका सपना था अचलपुर में सायन्स कॉलेज बने जो पूरा करने के लिए उन्होने बहुत वर्षों तक मेहनत की। आखिर उनका स्वास्थ्य साथ नही दे पाया। लोगों ने उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की । और अंतिम विदाई दी।