‘नई सोच नई पहल’ ट्रस्ट द्वारा चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर 151 बालिकाओं का कन्या पूजन

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली 

नई सोच नई पहल ट्रस्ट, रोटरी क्लब वसंत कुंज, कृष्णा फाउंडेशन एवं मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट के तहत चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर इस प्रकल्प की 151 कन्याओं के पूजन का आयोजन निश्चित हुआ था बाद में कन्याओं की संख्या बढ़ कर 200 से अधिक हो गई। दो दिन के चले इस आयोजन में मानव मंदिर मिशन ट्रस्ट संस्था के ट्रस्टी व निदेशक श्री अरुण योगी जी प्रसिद्ध समाजसेवी उधोगपति श्री नरेन्द्र लड़वाल जी, समाजसेवी श्री एस.के.डोभाल जी , रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती अर्चना डोभाल जी, कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक श्री महेंद्र बंसल जी, रोटेरियन श्री अनिल कुमार नरूला, रोटेरियन श्री अशोक नंदवानी, रोटेरियन श्री अश्विनी सूद,रोटेरियन श्रीमती डॉ कुसुम चोपड़ा,

रोटेरियन श्रीमती रश्मि दीवान, रोटेरियन श्री संत भूषण लाल, रोटेरियन श्री नवीन साहनी , रोटेरियन श्री आलोक वार्ष्णेय , रोटेरियन श्री सुभाष खन्ना, रोटेरियन श्री राम चावला, रोटेरियन श्री रसील कांत शारदा, रोटेरियन श्री के. प्रह्लाद, रोटेरियन श्रीमती मधु समेत नई सोच नई पहल संस्था दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी जी महासचिव धनराज पाईजा , समाजसेवी मोहन लाल अग्रवाल,बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद यादव , रोशनी, हर्षिता समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे संस्था की जनरल सेक्रेटरी अनिता जोशी द्वारा सभी बालिकाओं का पूजन एवं शिक्षा सामग्री वितरण की

सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की संस्था के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि महाकन्या पूजन का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और शिक्षित राष्ट्र की संकल्पना को सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक बालिका को उचित शिक्षा मिले। रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट अर्चना डोभाल ने बताया कि लोगों को अब समाज में बालिका उत्थान के लिए गंभीरता से काम करना होगा और सभी को बेटीयों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सभी को एक नई पहल शुरू करने के लिए आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुरेश जी के मंत्र उच्चारण से कन्याओं का पूजन और हवन और उत्तराखंड की प्रसिद्ध भजन गायिका श्रीमती दीपिका जोशी के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा शानदार भजन ने सभी को मंत्रम मुक्त कर दिया कार्यक्रम में सभी बालिकाओं को पाठ्य- सामग्री वितरण के साथ हर कन्या को दक्षिणा भी प्रदान की गई, साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सभी ने नई सोच नई पहल की इस पहल का स्वागत किया और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए जिससे समाज में एक नया संदेश जाएगा

Related Articles

Back to top button