एनजीओ ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ द्वारा फिटनेस गुरु हनुमान चौहान जी का दो दिवसीय निशुल्क ”दर्द निवारण शिविर” का आयोजन दिल्ली में होगा

Special correspondent / Live News delhi

आज के दौर में हर इंसान किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त है और उस बीमारी से राहत पाने के वो हर संभव प्रयास भी कर रहा है। ऐसे लोगो की मददत के लिए इस दौर में कई प्रतिष्ठि एनजीओ भी बढ़चढ़ कर अपने-अपने तरीके से लोगो की निशुल्क और निस्वार्थ सेवा कर रहे है। ऐसी ही संस्थाओ में एक नाम जानेमाने एनजीओ’आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ का भी शामिल है जो समय-समय पर अलग-अलग तरह के सामाजिक कार्यक्रमों के जरिये लोगो की सेवा में सम्मलित रहती है। इस बार यह एनजीओ ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ एक और बड़ी सामाजिक पहल करने जा रहा है।

वह यह है की विश्व प्रसिद्ध फिटनेस गुरु हनुमान चौहान जी जोधपुर केरु वाले का 27 और 28 अप्रैल 2024 को दो दिवसीय निशुल्क ”दर्द निवारण शिविर” का आयोजन दिल्ली में करने जा रहा है। जिसमे कंधे जाम, गर्दन,पीठ, पैर, एड़ी, मांसपेशियों, में अकड़न, कूल्हे का जोड़ साइटिका नसों का इलाज किया जायेगा वो भी बिलकुल निशुल्क। गौरतलब है की एनजीओ द्वारा 27 अप्रैल को दिल्ली जेल के कर्मचारियों एवं कैदियों और 28 अप्रैल को दिल्ली के आम नागरिकों के लिए यह विशेष ”दर्द राहत शिविर” लगाया जा रहा है।

यह एक सामाजिक शिविर है जो रूटीन दर्द बीमारियों से पीड़ित लोगों की मदद करने और उन्हें बिना किसी दवा के ठीक करने के लिए है। आयोजक एवं एनजीओ के अध्यक्ष नरेश बैसला ने बताया की श्री हनुमान चौहान (जोधपुर के जाने माने फिटनेस एक्सपर्ट है जो बिना दवा के देश-विदेश के हजारो लोगो को ठीक कर चुके है। संस्था ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ के माध्यम से समय-समय पर ऐसे देश भक्ति और सोशल एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते है।

Related Articles

Back to top button