‘राय इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2023’ से सम्मानित हुए अभिनेता व एंकर सतीश कुमार पासी
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली: हाल ही में लाजपत भवन ऑडिटोरियम नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम “राय इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2023” का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसमें देश की अलग अलग क्षेत्र की सफल व प्रतिभाशाली हस्तियों को “राय इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2023 से सम्मानित भी किया गया जिसमें एक नाम अभिनेता, एंकर, और निर्माता- निर्देशक सतीश कुमार पासी का भी शामिल है। उन्हें यह अवार्ड “राय इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2023 के मुख्य आयोजक अमित राय और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने प्रदान किया। सतीश कुमार पासी अब तक दूरदर्शन और प्राईवेट चैनल्स के अनेक धारावाहिको और हर तरह के टीवीसी में अभिनय कर चुके है। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित हस्तियों में नेपाल के राजदूत डॉ शंकर प्रसाद शर्मा, दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह, प्रमुख बौद्धिक प्रकोष्ठ भाजपा दिल्ली ओपी शर्मा, सीईओ मुथूथ माइक्रोफिन मनीष गुप्ता जैसी तमाम हस्तियां मुख्यरूप से शामिल थी। “राय इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2023” कार्यक्रम का आयोजन अमित राय और उनके सहयोगियों ने बहुत ही शानदार तरीके से किया उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। कुल मिलकर “राय इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड 2023” कार्यक्रम काफी सफल रहा।