K MUSIC के चर्चित गणेश जी के सॉंग ‘ओमकारा’ को के म्यूजिक के यूट्यूब पर चैनल 1 से लाख से अधिक लोगो ने देखा

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली  K MUSIC

यू तो अब तक फिल्मो, सीरियलो और अलबमो के माध्यम से गणेश जी की महिमा पर अनेक हिट-और सुपरहिट भजन और गीत बन चुके है। इस कड़ी में अब एक नाम के म्यूजिक का भी जुड़ गया है जो गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अपना पहला गणेश जी का भजन ”ओमकारा” लेकर आया है जिसे एक सप्ताह पूर्व ”के म्यूजिक” के यूट्यूब पर चैनल रिलीज किया गया है जिसके सांग राइटर जानेमाने गीतकार और गायक धीरेन्द्र सिंह है जिसे गाया है प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक शंकर भट्टाचार्जी ने। गौरतलब बात यह है की एक सप्ताह में ही गणेश जी के इस भजन को के म्यूजिक” के यूट्यूब पर चैनल लगभग 1 लाख लोगो ने देख लिया है जो अपने आप में एक बड़ी बात है।

इस सॉंग को संगीत से एसबी अधिकारी ने सजाया है। के म्यूजिक के इस चर्चित गणेश जी के भजन के निर्माता प्रखर कुमार सिंह है। भजन ”ओमकारा” के गीतकार धीरेन्द्र सिंह ने बताया की गणेश जी का यह चर्चित भजन बॉलीवुड के जानेमाने लोगो द्वारा बनाया गया है जो बहुत ही अच्छा बना है जो तेजी से हिट हो रहा है। जिसे बहुत कम समय में ही k music के यूट्यूब पर चैनल लगभग 1 से लाख से अधिक लोगो ने देखकर एक बड़ा रिकार्ड बना दिया जिसके लिए में सभी संगीत प्रेमियों और दर्शको का धन्यवाद करता हूँ।

Related Articles

Back to top button