UP Politics: सीएम योगी ने निभाया राजधर्म, तौकीर रजा के बयान पर बोला ये मुस्लिम शख्स, ऐसा बयान तो फेक न्यूज लगता है
इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के बयान को एक मुस्लिम शख्स ने फेक न्यज बताया है। इस शख्स ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि जो भी स्कीम्स लाई जा रही हैं वो फ्लॉप हो रही हैं।
एक टीवी चैनल से बात करते हुए वाराणसी के रहने वाले इस शख्स ने तौकीर रजा के बयान को लेकर कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है कि क्या कहा, लेकिन ये फेक न्यूज की तरह लग रहा है। उन्होंने अग्निपथ का जिक्र करते हुए कहा कि सारे हिंदुस्तान में आग लग गई है। ये उन लोगों ने आग लगाई है, जो इस वक्त सात सालों से देश में हुकूमत कर रहे हैं।
वहीं, एक अन्य मुस्लिम शख्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें चुनकर सीएम बनाया है, तो वो उसका धर्म निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो पूरे उत्तर प्रदेश की जनता के साथ राजधर्म निभाएंगे।
बता दें कि बरेली की एक जनसभा में तौकीर रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधर्म निभाया है। यहां उन्होंने कहा, “योगी आदित्यनाथ हमें बिल्कुल नापसंद थे पीएम मोदी से भी ज्यादा। पिछले कुछ समय में कई ऐसे वाकिए हुए जिसमें योगी आदित्यनाथ ने यह साबित किया कि वो राजधर्म का पालन कर रहे हैं। योगी ने अयोध्या में मुसलमानों को बदनाम करने वालों को जेल भेजा। उनके इस कदम की हम तारीफ करते हैं। अमन के हर काम में हम आपके साथ रहेंगे।”
देवबंद के उलेमा ए हिंद ने कहा ये उनके निजी विचार
हालांकि, मौलाना तौकीर रजा की इस बात से देवबंद के उलेमा मुफ्ती असद कासिम इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि तौकीर रजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में जो कहा वो उनके निजी विचार हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि कौन अच्छा है और कौन गलत।