राष्ट्रीय प्रवक्ता बने शिक्षाविद्, पूर्व कुलपति, प्रशासक प्रो डॉ एम के वाजपेयी
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली, शिक्षाविद्, पूर्व कुलपति, प्रशासक और नई शिक्षा नीति 2020 समिति भारत सरकार में योगदान देने वाले प्रो डॉ एम के वाजपेयी को राष्ट्रीय मंच -जय भारत मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति दी गई है।
ओएसडी स्वप्निल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि माननीय इंद्रेश कुमार जी वरिष्ठतम प्रचारक अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अंतर्राष्ट्रीय मार्गदर्शक जय भारत मंच के विशेष अनुग्रह और आशीर्वाद, गिरीश जुयाल के संरक्षण, राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज तिवारी और
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जी की अनुशंसा पर “संघर्ष–विराम–संघर्ष” के जीवट उदाहरण प्रो डॉ एम के वाजपेयी को इस पद से सुशोभित किया गया है। अखंड भारतवर्ष के स्वप्न और भारत माता की अस्मिता की रक्षा हेतु वैचारिक स्पष्टता में शीघ्रता लाने हेतु यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।