‘वीकेएस’ फिल्म एकेडमी और नवरस डी नाट्य संस्थान’ द्वारा प्रस्तुत कॉमेडी से भरपूर नाटक “मेरा पति सलमान खान” का मुंबई में हुआ सफल मंचन

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

मुंबई, ‘वीकेएस फिल्म एकेडमी’ और ‘नवरस डी नाट्य संस्थान’ द्वारा प्रस्तुत कॉमेडी से भरपूर नाटक “मेरा पति सलमान खान” का मुंबई में सफल मंचन हुआ। इस जोरदार कॉमेडी नाटक “मेरा पति सलमान खान” के दो शो का मंचन 14 अक्टूबर 2024 को हार्मनी मॉल भगत सिंह नगर वन, लिंक रोड गोरेगांव पश्चिम मुंबई में हुआ, जिसके लेखक उमेश पांडे और निर्देशक विजय के सैनी है। इस शो को देखने बॉलीवुड के कई जानेमाने कलाकार, निर्माता निर्देश और अन्य लोग आये जिसमे (एफ आई आर) फेम वरिष्ठ अभिनेता गोपी भल्ला के अलावा प्रिया गमरे, निधि ए राय, राकेश दग्ग, मनीष भंडारी, अंजना वर्मा, पल्लवी मेहता, अशोक कनौजिया, दिनेश शर्मा, कुमा बिंद्रा, मोहन सागर आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

“मेरा पति सलमान खान” नाटक कॉमेडी से भरपूर एक मनोरंजन प्रधान नाटक है जिसे अपने अभिनय से सजाया है था ‘वीकेएस फिल्म एकेडमी एवं एक्टिंग स्कूल’ के छात्रों चित्रिता राय, नम्रता दुबे, राजा यादव, दिनेश सैनी, ⁠नवीन मल्होत्रा, चंदन यादव, पूजा और उत्कर्ष कनाडे ने। यह कहानी दो बचपन की सहेलियों, रागिनी और विनिता की है, जो कई सालों बाद फिर से मिलती हैं। समाज की चिंता और दिखावे की भावना हावी रहती है और एक-दूसरे पर अपनी जिंदगी ऐशो-आराम, घर और पति को श्रेष्ठ दिखाने की चाहत में वे एक ऐसा जाल बुनती हैं, जहां एक सफेद झूठ को बनाए रखने के लिए सौ और झूठ बोलने पड़ते हैं। दरअसल यह हंसी से भरपूर कॉमेडी नाटक आज के दौर के सामाजिक संबंधों की असलियत को उजागर करता है।

शो के निर्देशक विजय के सैनी ने बताया की हमारा यह नाटक बहुत सफल रहा और लोगो की भरपूर सराहना मिली। दोनों ही शो में दर्शक फुल रहे। पिछले ही दिनों ‘वीकेएस.फिल्म एकेडमी के छात्रों ने मुंबई में महान लेखक मुंशी प्रेमचंद की सुप्रसिद्ध कहानी पर आधारित नाटक ”कफन” के तीन शो का शानदार मंचन किया था जो काफी चर्चित रहे थे, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक धीरज कुमार जैसी बड़ी हस्ती उपस्थित रही थी।

शो के निर्देशक एवं ‘वीकेएस फिल्म एकेडमी’ के ऑनर विजय के सैनी ने सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया और कहाआप लोग हमारे कॉमेडी नाटक “मेरा पति सलमान खान” को देखने के लिए आए। आपकी उपस्थिति और उत्साह ने हमें बहुत प्रोत्साहित किया। हम दिल से आभारी हैं कि आपने हमारे इस प्रस्तुति को समय देकर सराहा। आपका समर्थन और स्नेह ही हमारी कला को और बेहतर बनाने की प्रेरणा देता है।

Related Articles

Back to top button