‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ ने दिल्ली में सजाई सुर और संगीत से सजी एक यादगार शाम
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
हाल ही में नई दिल्ली के ”इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सभागार” में एनजीओ ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” द्वारा एक विशेष देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम “संकलन-3 -एक शाम देश के नाम” का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया।
सुरो से सजा यह संगीतमय कार्यक्रम बेहद ही सफल रहा। इस देश भक्ति कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों ने शिरकत की जिनमे आईएएस,आईपीएस, आईआरएस, चिकित्सक, बॉलीवुड सिंगर, सामाजिक कार्यकर्ता, न्यायतंत्र आदि से जुडी हस्तिया विशेष रूप से शामिल थी।
कार्यक्रम में जॉइंट पुलिस कमिश्नर दिल्ली पुलिस विजय सिंह, आनंद कुमार मिश्रा डीसीपी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली के डीसीपी जितेंद्र सिंह, संजय कुमार अंबस्ता एसडीएम मयूर विहार दिल्ली, मनीष चंद्र वर्मा एसडीएम रोहिणी दिल्ली, डॉ गौतम खटक एचओडी आरएम एल अस्पताल,
डॉ ताहिर हुसैन सीएमओ ईएसआई हॉस्पिटल दिल्ली, मनोज कुमार शर्मा अधीक्षक तिहाड़ जेल नंबर वन, शिक्षा विभाग दिल्ली विनय ठाकुर अपर अधीक्षक तिहाड़ जेल, जितेंद्र सिंह उपअधीक्षक तिहाड़ जेल,
सत्यवीर यादव उपअधीक्षक तिहाड़ जेल, डॉ विजेंद्र शर्मा डायरेक्टर ‘प्रयास मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली’, गायक सिकंदर राजा हसन, खुश्बू, दीपक राणा, तिहाड आईडल के विनर साजिद अली, प्रवेश कुमार गौड़, प्रमोद सागर जैसी हस्तिया शामिल है। ‘
आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” का मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी क्षेत्र में कार्य करने वाले हमारे गवर्नमेंट ऑफिसर्स जो काफी तनाव भरे वातावरण में हम सब के लिए दिन-रात कार्य करते है उनका गीत-संगीत के माध्यम से मनोरजन करना औऱ कुछ समय के लिए ही सही उन्हें तनाव मुक्त कर उन्हें खुशी प्रदान करना है।
इस मौके पर संस्था के सभी पदाधिकारी नरेश बैसला अध्यक्ष, रचना जैन सचिव, मांगे राम सचिव, पंकज चौहान कोषाध्यक्ष, मयंक जैन उपाध्यक्ष, सरिता संयुक्त सचिव, मोंटू कुमार कार्यकारी सदस्य, अमित सिंह वित्तीय सलाहकार, ममता बैसला लेखक, ऋषव बैसला निदेशक, वेद प्रकाश कार्यकारी सदस्य,वीर भान हरियाणा प्रभारी, मोहम्मद जीशान उत्तर प्रदेश प्रभारी,
राकेश दुलगज महाराष्ट्र प्रभारी, मुन्ना कुमार झारखंड प्रभारी, आयुष बैसला सोशल मीडिया,सुनील गुप्ता कानूनी सलाहकार, धर्मेंद्र त्रिपाठी बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट, पीआरओ राजू बोहरा मौजूद रहे। शो की एंकरिंग आईपी सिंह बावा ने की।