राष्ट्रीय मानव पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पुनः सम्मान समारोह
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिनांक 5 मई, 2024 दिन रविवार को सम्मान समारोह की श्रृंखला की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय मानव पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में पुनः सम्मान समारोह में श्री विजय गौतम जी, (पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारत हिन्दू महासभा) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एम. योगेश शेट्टी जी, श्री रमेश झंकार जी राष्ट्रीय महासचिव (संगठन), दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री उपेन्द्र त्रिपाठी जी राष्ट्रीय प्रवक्ता को फूलमाला पहनाकर एवं गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। उन्होंने अध्यक्ष श्री एम. योगेश शेट्टी जी की नीतियों एवं कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका विजन एवं योजनाएं देश एवं समाज के हित में हैं, तथा मैं कामना करता हूं, कि आपका अपने कार्यों में सफलता हों। इस सुअवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री बी एस चैहान जी, साहित्य कला और संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एम के मुन्ना जी, पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी श्री नंदकिशोर गर्ग जी, दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्री मुकेश मिश्रा जी, दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश बैरवा जी, अतिथि श्री रोहित यादव जी के साथ कई अन्य सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।