संगीतमय कार्यक्रम “आप आए बहार आई” का आयोजन लाजपत भवन ओडिटोरिम में हुआ हो
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली, शनिवार 17 अगस्त 2024 को मधुर म्यूजिक ग्रुप द्वारा प्रस्तुत और नीरज गुप्ता द्वारा आयोजित संगीतमय कार्यक्रम “आप आए बहार आई” का आयोजन मूलचंद स्थित लाजपत भवन के ओडिटोरिम में किया गया, जिसमे दिल्ली और एनसीआर के अनेक सुरीले गायक- गायिकाओं ने हिस्सा लिया और अपनी मधुर गायकी से संगीत प्रेमियों को मत्रमुग्ध किया।
इस लाइव संगीतमय कार्यक्रम में जिन गायक-गायिकाओं ने भाग लिया उनमें अरुण गोयल, प्रदीप प्रभाकरन, भुवना, जय कुमार, अरविंद, अनन्त त्रिपाठी, शंकर लाल, सुभाष गुप्ता, राजन अय्यर, अर्जुन महर्षि, ख़ुशी सिंह, अतुल, अनिमेष भट्टाचार्य, सुजाता, एम के कामरा आदि के नाम शामिल है। शो की एंकरिंग मंजू त्रिपाठी ने की और म्यूजिक डिजाइनर नीरज गोस्वामी थे।
शो में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका नीलम गुप्ता, अनिल बंसल, मनोज भल्ला, राजेश जैन, विमल मानुजा, के एस सेठी, डॉ विनोद आनंद, सुभाष भाटिया, विजय जी, गोगो राजा आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के आयोजक नीरज गुप्ता दिल्ली के संगीत जगत का एक जाना पहचाना नाम है जो अब तक दिल्ली में अनेक संगीत संध्या का सफल आयोजन कर चुके है।