ज्योतिषाचार्य व टैरो कार्ड रीडर डॉ शची केशरी को मिला टॉप 10 ज्योतिष अवार्ड
राजू बोहरा @ विशेष संवाददाता,लाइव न्यूज़ दिल्ली
ज्योतिषाचार्य व टैरो कार्ड रीडर डॉ शची केशरी को देश में टॉप 10 ज्योतिष अवार्ड से सम्मानित किया गया। ज्योतिष के क्षेत्र में 12 वर्षों से लगातार डॉ शची जी की सेवाओं को देखते हुए यह अवार्ड माँ शारदा ज्योतिष अनुसन्धान संस्था द्वारा प्रदान किया गया है। श्री महाकाल की नगरी उज्जैन में,मॉं शारदा ज्योतिष अनुसंधान संस्था के द्वारा,30वॉ अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महाकुंभ 2023 का आयोजन 17,18 मार्च को पंडित दिनेश गुरुजी के द्वारा किया गया था,जिसमें देश विदेश से 400 ज्योतिषियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथियों में धर्मगुरु एच एस रावत, जी डी वशिष्ठि,आचार्य अनिल वत्स, डॉक्टर अजय भांबी, आचार्य डॉ दलिप, ज्योतिष के भीष्म पितामह के एन पद्मेश ,पंडित अक्षय शर्मा, विनायक मोदी, महाकाल मंदिर के पुजारी महेश गुरुजी पधारे थे। पण्डित दिनेश गुरुजी ने सभी का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया व उचित सम्मान देकर बिदा किया। इस अवसर पर उज्जैन इंदौर व आस पास के जातकों की कुंडली देखीं और टैरो कार्ड रीडिंग करके उपाय भी बताए। पिछले ही साल ज्योतिषाचार्य व टैरो कार्ड रीडर डॉ शची केशरी को थाईलैंड में वैदिक ज्योतिष में मानक डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था।
feedback: 9350824380, [email protected]