आज है मासिक शिवरात्रि व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि व्रत (Masik Shivratri)किया जाता है। लिहाजा माघ मास की मासिक शिवरात्रि आज (27 जून) सोमवार को है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि जो भक्त मास शिवरात्रि का व्रत करते हैं, भगवान शिव उनसे प्रसन्न होकर उनके सभी कामों को सफल बनाते हैं। तो आइए जानते हैं मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व।
मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त
- आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – 27 जून, सोमवार को 3 बजकर 25 मिनट पर शुरू 25
- आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि समाप्त – 28 जून, मंगलवार को सुबह 5 बजकर 52 मिनट तक
- ऐसे में मासिक शिवरात्रि के पूजन का शुभ मुहूर्त देर रात 12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट के मध्य है।
मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि हर महीने में एक बार आती है। इस तरह से पूरे साल में 12 मासिक शिवरात्रि होती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का व्रत रखने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं।
मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि
- मासिक शिवरात्रि के दिन सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करें।
- उसके बाद साफ कपड़े पहनें।
- कोशिश करें कि इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनें, इस रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है
- इसके बाद पूजा स्थल पर शिवजी, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय सहित नंदी की स्थापना करें।
- इसके बाद शिव परिवार को पंचामृत से स्नान कराएं।
- बेलपत्र, फल, फूल, धूप और दीप, नैवेद्व और इत्र भगवान को चढ़ाएं।
- इसके बाद शिव पुराण, शिव चालीसा, शिवाष्टक, शिव मंत्र और शिव आरती करें।