हेमा मालिनी हुईंअनिर्बान,की दीवानी

कलर्स का वो शो है, जो एक मंच के जरिए देशभर के हुनर को तराशने का काम कर रहा है. देश के कोने-कोने से यहां प्रतिभागी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. शो के ऑडिशंस खत्म हो गए हैं और जजेज ने बेस्ट 14 प्रतिभागियों का चयन कर लिया, लेकिन अब टॉप 12 में जगह बनाने के लिए जंग इन 14 फाइलिस्ट के बीच में होने वाली हैं. इस वीकेंड शो मदर्स स्पेशल होने वाला है. शो में खास मेहमान बनकर इस पर सेट पर ‘ड्रीम गर्ल’ यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) पहुंचने वाली हैं.

हेमा मालिनी (Hema Malini) यहां प्रतियोगियो के हुनर के देखने के बाद दंग हैं. पिछले कुछ हफ्तों में, उस्ताद अनिर्बान (Ustaad Anirban ) ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से लाखों दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है. अपनी विलक्षण प्रतिभा और बांसुरी बजाने के अपने कौशल के लिए वह अब देशभर में अपनी पहचान बना चुका है. करण जौहर ने उन्हें चाइल्ड प्रॉडिगी का नाम दिया है.

 

इस हफ्ते अपनी मां की मौजूदगी में अनिर्बान अपने हुनर से दर्शकों के साथ-साथ जजेज को एक बार फिर अपना दीवाना बना लेंगे. एक तरफ जहां बांसुरी वादक अनिर्बान ने हेमा मालिनी का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते दिखाई देंगे, वहीं दूसरी तरफ हेमा मालिनी भी अनिर्बान को अनमोल तोहफा देंगी. शो का एक प्रोमो चैनल ने शेयर किया है, जिसमें हेमा अनिर्बान की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर उन्हें मोर पंख से सजी बांसुरी देते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रोमो में हेमा कह रही हैं, ‘मैं मथुरा से आई हूं और आपको देखकर ऐसा लग रहा है कि आप वृंदावन के गोपाल हैं, क्‍योंकि सिर्फ कृष्‍णा ही ऐसी बांसुरी बजा सकते हैं. भगवान कृष्ण ने ये आपके लिए भेजा है, क्योंकि आप बिल्कुल उनकी ही तरह हैं’.

Related Articles

Back to top button