यूक्रेन में भारत ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े देशों के लिए मुश्किल है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यूक्रेन संकट के समय भारत ऑपरेशन गंगा चलाकर जिस तरह अपने नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से बाहर निकाल रहा है, वो भारत के बढ़ते प्रभाव का साक्ष्य है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के पुणे की सिंबॉयसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले की वजह से फंसे भारतीयों को वापस लाने और भारत के प्रभाव का ज़िक्र किया.
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘दुनिया के बड़े बड़े देशों को ऐसा करने में कई मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं. लेकिन ये भारत का बढ़ता हुआ प्रभाव है कि हम हज़ारों छात्रों को वहां से अपने वतन वापस ला चुके हैं.’’