स्नेह चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट ने झुग्गी बस्ती में मनाया स्वतंत्रता दिवस 2025
Raju Bohra / Special Correspondent, Live News Delhi
नई दिल्ली.. स्नेह चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट द्वारा द्वारका सेक्टर-20 की झुग्गी बस्ती में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की संस्थापक एवं अध्यक्ष ज्योति पांडेय, उपाध्यक्ष स्मिता पाठक सहित एनजीओ के कोर सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर, लेखक एवं समाजसेवी श्री ज्योति स्वरूप गौड़ भी विशेष रूप से शामिल हुए। बच्चों के लिए देशभक्ति गीतों पर डांस प्रतियोगिता और विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। महिलाओं ने भी खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सभी उपस्थित लोगों को लड्डू और समोसे वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्थापक ज्योति पांडेय ने कहा कि “हमारा हर एक छोटा कदम इन बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक प्रयास है। अंत में सभी ने “जय हिंद” के नारों के साथ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।