AAP ने लगाई जीत की हैट्रिक, दुर्गेश पाठक जीते
दिल्ली के राजेंद्र नगर सीट पर किसका होगा कब्जा, आज इसका फैसला हो जाएगा. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट (Rajendra Nagar Assembly ByPoll Result) पर 23 जून, 2022 को हुए उपचुनाव के बाद आज यानी रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. बता दें कि दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक और भाजपा के राजेश भाटिया के बीच मुख्य मुकाबला है. भाटिया इलाके से पार्षद हैं. जबकि, कांग्रेस ने यहां से प्रेमलता को उतारा है. इस सीट के नतीजे जानने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें.