वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं कवि-लेखक जितेंद्र मणि त्रिपाठी “उद्भव शिखर सम्मान 2023′ से नवाजे गए

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली। हाल ही में देश की प्रतिष्ठित सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था “उद्भव” द्वारा दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया स्थित “स्पीकर हॉल” में 28वाॅं ”उद्भव सांस्कृतिक सम्मान समारोह 2023” का आयोजन किया गया जिसमे में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रिका “व्यंग्य यात्रा” के संपादक प्रेम जनमेजय और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी व कवि-लेखक जितेंद्र मणि त्रिपाठी को वर्ष 2023 के “उद्भव शिखर सम्मान” से अलंकृत किया गया।

दिल्ली पुलिस में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात जितेंद्र मणि त्रिपाठी इससे पहले भी अपने लाजवाब कार्यो से कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं। दिल्ली मेट्रो सर्विस में डीसीपी पद पर तैनात रहने के दौरान भी उन्होंने बतौर पुलिस अधिकारी पब्लिक के लिए कई बेहतरीन और कामयाब मुहीम चलाई जो आज एक मिसाल के तौर पर याद की जाती है। जितेंद्र मणि त्रिपाठी एक अच्छे लेखक और कवि के रूप में भी जाने जाते है।

Related Articles

Back to top button