फिल्म टीवी कलाकार एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषी व टैरो कार्ड रीडर डॉ. शची केशरी को मिला “हिंद गौरव सम्मान -2025”
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
मुंबई/उज्जैन, मां शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान इंदौर के तत्वावधान में 34 वां अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष, वास्तु, आयुर्वेद महासम्मेलन का पंडित दिनेश गुरुजी द्वारा उज्जैन में 4 और 5 जनवरी 2025 को आयोजन किया गया जिसमें मुंबई से फिल्म टीवी कलाकार एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषी व टैरो कार्ड रीडर डॉ. शची केशरी को भी आमंत्रित किया गया। इस विशाल ज्योतिष महासम्मेलन में डॉ शची केशरी द्वारा किए गए ज्योतिष के प्रति कार्यों और शोध के लिए “हिंद गौरव सम्मान -2025” अवार्ड से सम्मानित किया गया।
संगीता शर्मा, डिंपल शर्मा, हिरेंद्र शुक्ला के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के प्राध्यापक श्रीमान शत्रुघ्न तिवारी, डी.पी शास्त्री साथ ही देवज्ञ अनिल वत्स, लाल किताब के जीडी वशिष्ठ, लाल धागे वाले जयप्रकाश शर्मा, पंडित खिंवराज शर्मा जोधपुर, श्रीमती पूनम शुक्ला बिलासपुर छत्तीसगढ़, दैवी ज्ञानेश्वरी सिवनी सहित लगभग 200 से ज्यादा ज्योतिष विद्वानों ने भाग लिया।
डॉ शची केशरी एक जानीमानी फिल्म टीवी कलाकार भी है जो अब तक तक चर्चित टीवी शोज में काम कर चुकी है और और आप जल्द ही टेलीविजन की दुनिया में एक बड़े प्रोजेक्ट में उन्हें एक बड़े किरदार में देखने वाले हैं। वहीं इनसे विश्व स्तर पर ज्योतिष व टैरो कार्ड्स के लिए सलाह लेते जातक ऑस्ट्रेलिया,कनाडा, अमेरिका,दुबई,न्यूजीलैंड आदि देशों से सम्पर्क करते हैं। उन्हें कुछ साल पूर्व ज्योतिषाचार्य व टैरो कार्ड रीडर के तौर पर थाईलैंड में वैदिक ज्योतिष में मानक डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है।