‘प्रयास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ के निर्देशक डॉ विजेंद्र शर्मा अवार्ड से सम्मानित हुए

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली…भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भगवान के बाद डॉक्टरों को ही दूसरा दर्जा दिया जाता है क्योकि वे जीवन रक्षक होते है और मानवता के लिए अथक परिश्रम करते हैं। इसीलिए ज्यादातर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे डॉक्टर बनें बनकर उनका नाम रोशन करे और बीमार लोगो के जीवन की रक्षा करे। डॉक्टरों का पेशा बहुत ही महान है क्योकि ये व्यापक ज्ञान और उपकरणों से लैस होते हैं जो उन्हें सही प्रक्रियाओं के साथ अपने रोगियों का निदान और उपचार करने में सक्षम बनाते हैं। चिकित्सको ने करोना काल में अपने मरीजों के लिए अपनी जान की परवाह किये बगैर जो कार्य किया है उसे मानव जाति कभी नहीं भूलेगी।

डॉक्टरों की उन्ही सेवाओं को देखने हुए समय-समय पर हमारी सरकारे और निजी संस्थाए उन्हें सम्मानित करती रहती है। इस कड़ी में हाल ही में देश की जानीमानी ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ ने नई के ‘इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर’ में आयोजित संगीतमय देश भक्ति कार्यक्रम ‘संकलन 3- एक शाम देश के नाम’ में देश की अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियॉ को सम्मानित किया गया था जिसमे एक नाम पीपल चौक, असोला फ़तेहपुर बेरी दिल्ली स्थित’ ”प्रयास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल” के डायरेक्टर डॉ विजेंद्र शर्मा का भी शामिल है। डॉ विजेंद्र शर्मा को यह सम्मान उन्हें दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विजय सिंह (आईपीएस) ने प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों ने शिरकत की जिनमे आईएएस,आईपीएस, आईआरएस, चिकित्सक, बॉलीवुड सिंगर, सामाजिक कार्यकर्ता, न्यायतंत्र आदि से जुडी हस्तिया विशेष रूप से शामिल थी।

Prayas Multispeciality Hospital Fatehpur Beri Delhi’ Director of Dr. Vijendra Sharma, ‘प्रयास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल” असोला फ़तेहपुर बेरी दिल्ली स्थित के डायरेक्टर डॉ विजेंद्र शर्मा ने बताया की उनके ”प्रयास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल”में उनकी टीम में देश के बड़े, प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित डॉक्टर्स की टीम है जो उनके पास आने वाले सभी मरीजों का हर संभव बेहतर से बेहतर इलाज करने का प्रयास करते है और हम उसमे सफल भी रहते है जिसके लिए में अपने सभी डॉक्टर्स का आभार व्यक्त करता हूँ। डॉ विजेंद्र शर्मा की टीम में जो प्रतिष्ठित डॉक्टर्स की टीम शामिल है उनमे शिवम सिंह एमबीए प्रशासन, डॉ. वी.जी.आर. शास्त्री एमबीबीएस, डी.ओ.डी.एफ.एम. कोलंबो एक्स पीएम डॉक्टर जनरल फिजिशियन, डॉ. श्वेता दुआ विनायक एमबीबीएस, एमएस, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहिद अख्तर एमडी, जनरल मेडिसिन फिजिशियन, डॉ. ए. वी. रमेश (ब्रिगेडियर) एमबीबीएस, एमएस, डीएनबी ई एन टी कान नाक रोग विशेषज्ञ, डॉ. उमैर एमबीबीएस, डीएनबी हड्डी रोग विशेषज्ञ,

डॉ. संचिता सिंह एमबीबीएस, डीसीएच, डीएनबी बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुनील कुमार दंत चिकित्सक विशेषज्ञ, डॉ. पूर्णेश्वर कुमार पांडे एमबीबीएस, एमडी, डीएम हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. मीनू भागिया एमबीबीएस, एमएस ओबीएस और स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुशील कुमार एमबीबीएस, एमएस जनरल सर्जन, डॉ. जिमी अभिषेक एमबीबीएस, पीएमसीएच त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. महेश कुमार एमबीबीएस, डीएनबी पेट रोग विशेषज्ञ, डॉ. मयूर आनंद एमबीबीएस, एमएस हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सज्जाद एमडी, मेडिसिन एमबीबीएस तंत्रिका रोग विशेषज्ञ,डॉ. वीपी शर्मा एमबीबीएस, एमडी एनेस्थीसिया, डॉ. अक्षय शर्मा एमबीबीएस फैमिली फिजिशियन डॉ. प्रिया गाबा एमबीबीएस आरएमओ डॉ. अश्मी कथूरिया बीपीटी, एमपीटी (ऑर्थो और न्यूरो) फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ. गिरजेश यादव एमबीबीएस, एमडी, सीसीएम जनरल फिजिशियन आदि मुख्य रूप से शामिल है।

Related Articles

Back to top button