अलग-अलग क्षेत्र की कई हस्तिया ‘भारतीय शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित हुई

विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हिंदी अकादमी, दिल्ली के सहयोग से आयोजित “भारतीय हिंदी एवं संस्कृत शिक्षा परिषद”, भारत सरकार के तत्वावधान में “हिंदी महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। 11 फरवरी, 2024 को “द सूर्या होटल” न्यू फ्रेंड्स कालोनी, दिल्ली में संपन्न इस शानदार कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण “भारतीय शिक्षा रत्न सम्मान, 2023” सहित हिंदी की वर्तमान स्थिति पर देश के कुछ लब्धप्रतिष्ठित विद्वानों द्वारा “संगोष्ठी” पर सारगर्भित, शिक्षाप्रद और प्रेरणास्पद वक्तव्य रखे गए। साथ ही कवि सम्मेलन के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर के कवियों श्री पी के आजाद, श्रीमती वंदना कुंवर, आलोक बेजान, श्रीमती आभा गुप्ता, श्री विनोद पांडेय एवं सुश्री नंदिनी श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत हृदयस्पर्शी रचनाओं ने आयोजन को अति आनंददायक बना दिया।

परिषद की ओर से कुल सात विद्वानों को “भारतीय शिक्षा रत्न सम्मान, 2023” से विभूषित किया गया है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाले श्री मुरली मनोहर पाठक (कुलपति, श्री लालबहादुर शास्त्री विश्वविद्यालय) डॉ जानकी प्रसाद शर्मा (कुलपति, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय), साहित्यकार श्री पृथ्वी सिंह केदारखंडी, डॉ सविता सिंह, प्रोफेसर गोविंद प्रसाद, डॉ हरजेन्द्र चौधरी एवं डॉ सरोज शर्मा थे।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में दस भाषाविदों एवं भाषा वैज्ञानिकों – प्रोफेसर सुनील बाबूराव कुलकर्णी, डॉ मुरली मनोहर पाठक, प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेड़ी, डॉ सच्चिदानंद जोशी, डॉ सरोज शर्मा, लेफ्टिनेंट कर्नल रामनरेश शर्मा, प्रो महेश वर्मा, प्रो मो. अफ़सर आलम, प्रो इकबाल आलम एवं प्रो जसीम अहमद ने संगोष्ठी को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इस अवसर पर कुछ सुप्रसिद्ध मीडिया कर्मियों श्री ताबिश हुसैन-एनडीटीवी, श्रीमती रबीना तमांग देशमुख-न्यूज 18 इंडिया, श्रीमती अपणी मोअज्जम-वरिष्ठ न्यूज एंकर एवं श्री पुष्पेन्द्र मिश्रा-न्यूज एंकर अमर उजाला को भी सम्मानित किया गया है।

Related Articles

Back to top button