दक्ष उद्धार चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्कूल के बच्चों के साथ धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस 2025

 

Raju Bohra / Special Correspondent, Live News Delhi 

दक्ष उद्धार चैरिटेबल ट्रस्ट ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतन्त्रता दिवस का कार्यक्रम बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें शास्त्री पार्क बिहार बिल्डिंग के बच्चों द्वारा अलग अलग देश भक्ति गानों पर नृत्य कर और देशहित के विषय पर अपने विचार रखकर कार्यक्रम को सौन्दर्य प्रदान किया।

संस्थान के कोषाध्यक्ष अजय सिंह नेगी द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु बात कही और बच्चों को शिक्षा संबंधी सहायता प्रदान करने की बात कही संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार, मनीष झा और कृष्णा जी द्वारा बच्चों को पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।

समाज कल्याण मिशन सादत द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया स्कूल के बच्चों को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और उन्हें सम्मानित कर उनका हौसले बढ़ाया गया साथ ही अपने क्षेत्र में पर्यावरण, शिक्षा और स्वच्छता को लेकर काम कर रहे गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र वा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया जिनमें क्षेत्र के जाने माने व्यक्ति तिवारी,

अजय सिंह नेगी भी शामिल है जिनका सामजिक कार्यों में एक लम्बे समय से योगदान रहा है.संस्था पिछले कई वर्षो से छठ पूजा जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य स्तर पर आयोजन करते आ रही है जिसमें संरक्षक निरंजन सिंह, अध्यक्ष दिवाकर जी उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार, पिंटू, नितिन, रवि, राकेश वर्मा जी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button