सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ शादी पर दिया रिएक्शन, बोलीं- ‘क्या आप मूर्ख हैं…’
सलमान खान (Salman Khan) के साथ शादी की चर्चाओं के बीच सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर सलमान और सोनाक्षी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें भाईजान, सोनाक्षी को अंगूठी पहनाते हुए नजर आ रहे हैं. जहां सलमान सफेद शर्ट और बेज रंग की जैकेट में हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे हैं, वहीं सोनाक्षी ट्रेडिशनल लाल साड़ी में जूलरी और मांग में सिंदूर लगाए खूबसूरत लग रही हैं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है. फोटो पर रिएक्ट करते हुए, सोनाक्षी ने लिखा, ‘क्या आप इतने बेवकूफ हैं कि आप असली और नकली तस्वीर के बीच अंतर नहीं कर सकते.’
सलमान और सोनाक्षी की नहीं हुई शादी
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से कई तरह के दावे के साथ शेयर किया गया था. जहां कुछ लोगों ने दावा किया कि शादी दुबई में हुई थी, वहीं अन्य ने कहा कि शादी मुंबई में गुपचुप तरीके से हुई थी.
सलमान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाली सोनाक्षी इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का हिस्सा रही हैं. काम की बात करें, तो सोनाक्षी अगली बार ‘डबल एक्सएल’ में हुमा कुरैशी के साथ दिखाई देंगी. इसके अलावा, वे रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ भी किसी प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं.