अभिनेता मलिक नौशाद अहमद के वेलेंटाइन डे के मौके पर टी-सीरीज़ से दो हिंदी वीडियो लव सॉन्ग खामोश हम हैं और दिल हुआ लापता रिलीज हुए
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
MUMBAI….टी-सीरीज़ आज देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक कम्पनियो में गिनी जाती है। यह एक ऐसी म्यूजिक कम्पनी है जो हर विशेष मौके पर अपने संगीत प्रेमियों के लिए हर तरह के खास सॉन्ग लेकर आती है। इस बार वेलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म एवं टीवी अभिनेता मलिक नौशाद अहमद के भी दो हिंदी वीडियो लव सॉन्ग खामोश हम हैं और दिल हुआ लापता रिलीज किये है जिन्हे शानदार अभिनय से सजाया है अभिनेता मलिक नौशाद अहमद ने। “बिग ग्लैमरस स्क्रीन” के बैनर निर्णीत किये गए दोनों सॉन्ग के संगीतकार रामपाल है।
अभिनेता मलिक नौशाद अहमद किसी खास परिचय के मोहताज नहीं हैं बल्कि वह पहले ही अपनी अभिनय क्षमता दर्शकों को धारावाहिकों में दिखा चुके हैं। अभिनेता मलिक नौशाद अहमद ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग,थियेटर और दूरदर्शन के धारावाहिकों से की थी और उसके बाद उन्होंने ज़ी टीवी, सोनी टीवी, कलर्स टीवी, स्टार वन चैनल के कई बड़े लोकप्रिय डेली शोज भी किये हैं
जिनमें जीटीवी का “पवित्र रिश्ता”, कलर्स टीवी का “परिचय”, सोनी टीवी का “बड़े अच्छे लगते हैं”, स्टार वन का प्यार की एक कहानी,दूरदर्शन के “दि कारपेट मेकर”, “इस राजधानी में” जैसे बड़े धारावाहिक शामिल है जिनमें उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार किये हैं। अपने दोनी वीडियो लव सॉन्ग को लेकर अभिनेता मलिक नौशाद अहमद काफी उत्साहित है उनका कहना है ये लव सॉन्ग संगीत प्रेमियों को बहुत पसंद आएंगे। एक सॉन्ग की शूटिंग मसूरी, देहरादून, ऋषिकेष की खूबसूरत वादियों में और एक की दिल्ली और एनसीआर में की गई है।