साहित्यिक संस्था ‘लम्हे जिंदगी के’ का तीसरा वार्षिकोत्सव और सम्मान समारोह 8 सितंबर को हिंदी भवन में होगा
रिपोर्ट राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
नई दिल्ली, ‘लम्हे जिंदगी के’ साहित्यिक संस्था 8 सितंबर को दिल्ली के हिंदी भवन में अपना तीसरा वार्षिकोत्सव मानने जा रही है। जिस मौके पर संस्था द्वारा साहित्य संचिता रुचिरा पत्रिका का लोकार्पण किया जाएगा। देश के विभिन्न क्षेत्रों से उभरते हुए कलम के सिपाहियों से लेकर वरिष्ठ साहित्यकारों तक सभी को लम्हे जिंदगी के “संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
‘लम्हे जिंदगी के’ की संस्थापिका डॉ.पूजा भारद्वाज ने बताया कि तीसरे वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. लक्ष्मी शंकर वाजपाई होंगे एवं अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार इंदिरा मोहन और साहित्यकार रवि प्रकाश शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सरोजनी चौधरी करेंगी। साहित्यकार राजेश प्रभाकर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगे और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्था के महासचिव डा. हिमांशु शेखर होंगे।
डॉ. पूजा भारद्वाज ने आगे बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे दिल्ली के हिंदी भवन में किया जाएगा । मुख्य अतिथि और अति विशिष्ट अतिथियों के द्वारा साहित्य संचिता रुचिरा पत्रिका का लोकार्पण किया जाएगा जिसमें देश के कोने-कोने से संस्था से जुड़े साहित्यकारों की रचनाओं का समावेश है। पत्रिका के लोकार्पण के तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों के वक्तव्य का सत्र होगा।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लम्हे जिंदगी के” संस्था द्वारा देश के प्रतिभाशाली उभरते हुए कलम के सिपाहियों और वरिष्ठ साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा जिससे एक ऊर्जा का संचार हो सके और संस्था से जुड़े साहित्यकारों का उत्साहवर्धन हो सके। डॉ. पूजा भारद्वाज ने सभी साहित्यकारों और अतिथियों को सहर्ष कार्यक्रम का निमंत्रण देते हुए अपील की है कि सभी समय पर पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था का सहयोग करें।