फिल्म“मोहब्बत एक जुनून” बुद्धा सिंह फिल्म्स के ओटीटी ऐप पर हुई रिलीज़, लोगो को फिल्म आ रही है पसंद

राजू बोहरा / लाइव न्यूज़ दिल्ली

नई दिल्ली /उत्तर प्रदेश, पिछले ही दिनों बुद्धा सिंह फिल्म्स के ओटीटी पर रिलीज़ रहस्य, रोमांच और सस्पेंस मनोरंजन से परिपूर्ण चर्चित लघु फिल्म “द ग्रेट मास्टर माईड” के बाद अब “कर्दम फ़िल्म्स” की नयी चर्चित हिंदी फिल्म “मोहब्बत एक जुनून” रिलीज़ हुई है जो दर्शको को काफी पसंद आ रही है । “कर्दम फ़िल्म्स” की यह नयी हिंदी फिल्म “मोहब्बत एक जुनून” ऑनर किलिंग जैसे गंभीर विषय पर आधारित है जो दर्शको को पसंद रही है।

इस फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में प्रवीण कर्दम, रुखसार मंसूरी के अलावा शक्ति देव, पदम सिंह पारस, जूही गोस्वामी, संजीव जांगड़ा, शिनू गिरी, जितेंदर दहिया, आरिफ सैफी दीपक, मनमोहन, अजय मुनाकिया आदि कलाकार भी मुख्य रूप से शामिल है। फिल्म “मोहब्बत एक जुनून” में अभिनेता प्रवीण कर्दम दमदार लीड भूमिका में नजर आएंगे। इसमें वह जहा एक और एक सशक्त और रोमांटिक प्रेमी के रूप में दिखेगे, वही दूसरी और एक्शन करते भी बखूबी नजर आएंगे।

अपनी इस नई भूमिका को लेकर अभिनेता प्रवीण कर्दम काफी उत्साहित है और उन्होंने बताया की फिल्म लव स्टोरी पर बनी फिल्म “मोहब्बत एक जुनून” महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व को भी उठती है। फिल्म में गीत-संगीत स्वगीय बस्ती राम तूफान और जे आर एक्स जे म्यूजिक प्ले बैक सिंगर प्रवीण मातोंडकर, रितु बस्ती राम तूफान, कविता कसाना का है और फिल्म के निर्देशक सलीम खान और कैमरामैन मोनू शशि शर्मा है।

Related Articles

Back to top button