टीपीई इन इंडिया फाउंडेशन ने बच्चों के साथ मनाया 77वाँ गणतंत्र दिवस

राजू बोहरा /विशेष संवाददाता

देशभर में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में टेक्निकल प्रोफेशनल एजुकेशन (टीपीई) इन इंडिया फाउंडेशन द्वारा भी गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम बंगला साहेब गुरुद्वारा, दिल्ली के निकट स्थित रैन बसेरा होलसेल शेल्टर में आयोजित हुआ, जहाँ फाउंडेशन का ‘प्रोजेक्ट बसेरा’ संचालित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के स्मरण के साथ किया गया। इसके पश्चात बसेरा परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्र के प्रति प्रेम, निष्ठा एवं समर्पण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कमजोर वर्ग से आए बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक झांकियाँ प्रस्तुत कीं, जिन्होंने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के डायरेक्टर बलवंत सर ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को जागरूक एवं जिम्मेदार बनकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़ों से प्राप्त सीख जीवन के हर मोड़ पर मार्गदर्शक की भूमिका निभाती है, इसलिए उनके अनुभवों से सीख लेना आवश्यक है।

टीपीई इन इंडिया फाउंडेशन के ‘प्रोजेक्ट बसेरा’ के अंतर्गत रैन बसेरा होलसेल शेल्टर में रहने वाले गरीब युवक-युवतियों और बच्चों को निःशुल्क सिलाई, कढ़ाई एवं अन्य कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास भी कराया जाता है।

गौरतलब है कि टेक्निकल प्रोफेशनल एजुकेशन इन इंडिया फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 1991 में दिल्ली में हुई थी। पिछले चार दशकों से यह संस्था हजारों गरीब एवं अशिक्षित युवक-युवतियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बना रही है। संस्था समय-समय पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का कार्य भी करती रही है।

गणतंत्र दिवस समारोह में एनैक्टस (Enactus), शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिज़नेस स्टडीज़ के छात्र-छात्राओं कुसुम, हिमांगी अनेजा, अनन्या वर्मा, लावण्या बंसल एवं लोकेश सहगल ने सक्रिय सहयोग किया। वहीं टीपीई इन इंडिया फाउंडेशन की गुणांशी नेगी एवं मनीषा कांगरा के प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। गणतंत्र उत्सव के कार्यक्रम के अंत में सभी जरूरतमंदों और उपस्थित जनों को खाने-पीने के सामान वितरित किए गए।

Related Articles

Back to top button