उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य आंदोलनकारी जोगाराम की पुस्तक ‘यादें’ का विमोचन किया

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता
नई दिल्ली, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली के इंजीनियरिंग हाल में प्रसिद्ध राज्य आंदोलनकारी जोगाराम द्वारा लिखित पुस्तक यादें का विमोचन किया। समारोह मैं हरीश रावत के अलावा कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र गौतम उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप पूर्व आईएएस कृष्ण आर्य कांग्रेस के पूर्व सैनिक सचिव हरिपाल रावत राज्य आंदोलनकारी अनिल पंत, कुशाल जीना, दाताराम चमोली देव सिंह रावत, प्रताप थलवाल सुरेंद्र हल्सी, राजू बोहरा समेत अनेक लोग मौजूद थे। समारोह का संचालन मां चद राम ने किया।

इस मौके पर हरीश रावत ने जोगाराम को उत्तराखंड समाज का एक चमकदार व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि 87 वर्षीय जोगाराम न केवल राज्य आंदोलनकारी रहे बल्कि एक विचारक के रूप में एक समाज सुधारक के रूप में और एक विकास के पूररोधा के रूप में उन्होंने लगातार उत्तराखंड के विकास के लिए काम किया है । उन्होंने उनकी पुस्तक को एक संग्रहणीय दस्तावेज बताया।
धीरेंद्र प्रताप ने जोगाराम को उत्तराखंड की प्रसिद्ध दलित परंपरा के नेताओं हरिप्रसाद टम्टा बहादुर राम टम्टा और प्रदीप तमता जैसे लोगों की श्रेणी में नया क्रांतिकारी सदस्य बताया पूर्व आईएएस और समारोह के अध्यक्ष ने कृष्ण आर्य कहा जोगाराम करीब पिछली एक शताब्दी से जब से होश में आए हैं उन्होंने सारा जीवन कमजोर वर्ग की लड़ाई को लड़ने और बेजुबान लोगों को आवाज देने में बिताया है।




