“आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ द्वारा संगीतमय देश भक्ति कार्यक्रम ”संकलन 4 -एक शाम देश के नाम” का आयोजन 25 नवंबर को इस्लामिक कल्चरल सेंटर ऑडिटोरियम में धूमधाम से होगा

राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता
नई दिल्ली के प्रसिद्ध ”इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सभागार” लोधी रोड में मंगलवार 25 नवंबर 2025 को एनजीओ ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” द्वारा एक विशेष देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम “संकलन-4-एक शाम देश के नाम” का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एस एस परिहार डीएम शाहदरा जिला और सम्मानित अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप में कई गणमान्य हस्तिया शामिल होगी। इस देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम में देश की अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तिया शिरकत करेगी जैसे आईएएस,आईपीएस, आईआरएस, चिकित्सक, बॉलीवुड सिंगर, सामाजिक कार्यकर्ता, न्यायतंत्र आदि से जुडी हस्तिया विशेष रूप से शामिल है। इस अनूठे देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम में कोर्ट स्टाफ, गवर्नमेंट ऑफिसर्स, दिल्ली पुलिस ऑफिसर्स, तिहाड़ जेल ऑफिसर्स, तिहाड़ आइडलर्स कंटेस्टेंट, रिफॉर्म डांस अकादमी आदि परफॉर्मेंस करेंगे।
इस अनूठे देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के पीछे एनजीओ ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” का बहुत ही नेक मकसद है। एनजीओ का मुख्य उद्देश्य जेल से रिहा हुए केदियो को एक प्लैटफ़ॉर्म प्रदान औऱ उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम के आयोजक एवं एनजीओ के अध्यक्ष नरेश बैसला और रचना जैन महासचिव ने बताया की हम अपनी संस्था ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ के माध्यम से समय-समय पर ऐसे देश भक्ति और सोशल एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते है। यही वजह है की हमारे पिछले तीन बड़े कार्यक्रम संकलन-1, संकलन-2, औऱ संकलन-3 एक शाम देश के नाम काफी सफल रहे है।




