चर्चित संगीतमय शो “म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-4” का आयोजन 23 नवंबर 2025 को धूमधाम से प्यारे लाल भवन ओडिटोरिम आईटीओ में होगा

राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता
नई दिल्ली, चर्चित संगीतमय लाइव शो “म्यूजिक फॉरएवर’ सीरीज की लोकप्रियता हर पार्ट के साथ बढ़ती ही जा रही है जिसके आयोजक दिल्ली के जानेमाने-सीनियर म्यूजिक शो आयोजक नीरज गुप्ता है। इसके पिछले तीन पार्ट बेहद सफल और चर्चित रहे है जिनका आयोजन ”इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर ऑडिटोरियम”, लाजपत भवन ओडिटोरिम’ और प्यारे लाल भवन ओडिटोरिम में किया गया जिन्हे संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा।

अब इसके अगले चौथे पार्ट “म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-4” का आयोजन 23 नवंबर रविवार 2025 को प्यारे लाल भवन ओडिटोरिम आईटीओ में धूमधाम से होने जा रहा है। जिसमे हर बार की तरह दिल्ली- एनसीआर, बॉलीवुड और देश के अन्य शहरो से आए अनेक सुरीले गायक-गायिकाये हिस्सा लेंगे और लाइव सिंगिंग करेंगे।
म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-4 में जिन गायक-गायिकाओं की संगीत प्रेमियों को मधुर आवाज सुनने को मिली उनमें जैसे नाम शामिल है। इस बार भी कार्यक्रम की एंकर मंजू त्रिपाठी होंगी, लाइव संगीत दिल्ली के चर्चित डोरेमी ग्रुप सतीश पोपली का होगा जबकि शो में साउंड प्रकाश अरोरा का होगा। शो के आयोजक नीरज गुप्ता के बताया की हमारी इस लाइव म्यूजिकल सीरीज म्यूजिक फॉरएवर की लोकप्रियता हर आयोजन के साथ बढ़ती जा रही है।




