कॉमेडी फिल्म “चक्कर चवन्नी का” की मुख्य भूमिका में अभिनेता जाहिद शाह

जाहिद शाह की एक विशेषता है कि इनके हर प्रोजेक्ट में इनका एक विशेष संवाद होता है जैसे जौनपुर में "कव्वा कव्वे का मांस नहीं खाता",स्क्रैप में "स्वयंभू" और रामसे हाउस में "एक हूं सत्यम" और अब चक्कर चवन्नी का में "प्रभु भाव के भूखे हैं घी के नहीं" चर्चित हो रहा है।

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता

MUMBAI : वेब सीरीज जौनपुर,स्क्रैप, जिन्नात,दूरदर्शन धारावाहिक रामसे हाउस में विविध भूमिका निभाने वाले कलाकार जाहिद शाह इस बार बिल्कुल अलग चरित्र निभाते हुए नजर आएंगे।कॉमेडी फिल्म चक्कर चवन्नी का में यह हास्य चरित्र कंजूस दानवीर की भूमिका कर रहे हैं इनके करेक्टर को देख कर ब्लैक एंड व्हाइट ऐरा के एक्टर राधा कृष्ण जी की याद ताज़ा हो जाती है।

जाहिद शाह की एक विशेषता है कि इनके हर प्रोजेक्ट में इनका एक विशेष संवाद होता है जैसे जौनपुर में “कव्वा कव्वे का मांस नहीं खाता”,स्क्रैप में “स्वयंभू” और रामसे हाउस में “एक हूं सत्यम” और अब चक्कर चवन्नी का में “प्रभु भाव के भूखे हैं घी के नहीं” चर्चित हो रहा है।

इस फिल्म का निर्माण दीक्षित फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले लेखक निर्माता अरविन्द दीक्षित ने किया है और इसके निर्देशन का भार डी.पी.सिंह (देव) ने संभाला है फिल्म का छायांकन मुम्बई के जाने माने कैमरामैन अकरम खान ने किया है फिल्म में प्रियोम गुज्जर,जानवी, सुनीता चौहान,

दीपू श्रीवास्तव,रमेश गोयल, डी पी सिंह देव एवं अरविन्द दीक्षित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चक्कर चवन्नी का कम बजट में एक साफ सुथरी मनोरंजक फिल्म है जिसको पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है।फिल्म 6 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है।

Related Articles

Back to top button