आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी की पहल, तिहाड़ जेल वन में वितरित किये व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, वॉकर, गरम कंबल और स्पोर्ट्स शूज

Raju Bohra @ Senior Correspondent
नई दिल्ली। दिल्ली की जानी-मानी सामाजिक संस्था आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी द्वारा तिहाड़ जेल नंबर-1 में जरूरतमंद कैदियों के लिए सहायता सामग्री का वितरण किया गया। संस्था ने तिहाड़ प्रशासन के सहयोग से व्हीलचेयर, वॉकर, गर्म कंबल और स्पोर्ट्स शूज़ जैसी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराईं।

मौसम की ठंड को ध्यान में रखते हुए लगभग 100 गर्म कंबल, 125 जोड़ी स्पोर्ट्स शूज़, वहीं दिव्यांग एवं असहाय कैदियों के लिए 16 व्हीलचेयर, 15 स्ट्रेचर और 20 वॉकर वितरित किए गए। इस मानवीय पहल से जेल में रह रहे जरूरतमंद कैदियों को बड़ी राहत मिली।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश बैसला पदाधिकारी दीपक मेहता, मुकेश कुमार, यश कुमार, ऋषभ बैसला, डॉ विजेंद्र शर्मा, डॉ शिवराम, सोनिया सिंह, प्रदीप पांचाल, अजय कुमार, गौरव मदान, सुनील कुमार सहित तिहाड़ जेल नंबर-1 की उप-अधीक्षक रेणुका चौहान और योगेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
यह सभी सामान एनजीओ केअंतर्राष्ट्रीय विंग के पदाधिकारी विकास सिंह और अमित कुमार के विशेष सहयोग से द्वारा प्रदान किया गया।

संस्था के अध्यक्ष नरेश बैसला ने बताया कि आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के लिए लगातार कार्य करती रही है और भविष्य में भी तिहाड़ प्रशासन के साथ मिलकर इस प्रकार के सामाजिक एवं मानवीय कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।




