शिक्षक दिवस पर ‘एक्सीलेंस अवार्ड 2025’ से सम्मानित होंगे दिनेश चंद्र जोशी

Raju Bohra / Special Correspondent, Live News Delhi

(उपलब्धि)नई दिल्ली, 5 सितंबर 2025 को शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले प्रख्यात शिक्षक श्री दिनेश चंद्र जोशी को इस वर्ष ‘दिल्ली के सबसे बेहतरीन अध्यापक’ के रूप में एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर एक विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।

श्री जोशी ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और समर्पित शिक्षण के लिए वर्षों से अतुलनीय कार्य किया है। उनके मार्गदर्शन में न केवल छात्रों ने उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन किया है, बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा प्राप्त की है।

समारोह में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य अतिथि और विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। यह सम्मान न केवल श्री जोशी की मेहनत और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि उन सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा भी है जो शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button