टॉप 10 की रेस में पहुंचा हॉरर सीरियल रामसे हाउस
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली
23 मार्च से दूरदर्शन नेशनल पर रविवार को 8.30 बजे प्रसारित होने वाले हॉरर टीवी सीरियल रामसे हाउस ने बहुत कम समय में दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली है सूत्रों के अनुसार अब तक इस धारावाहिक के केवल 7 एपिसोड प्रसारित हुए हैं और इसने दूरदर्शन के टॉप 10 में अपना स्थान बना लिया है।
इस धारावाहिक की कहानी श्रापित वस्तुओं पर आधारित है रामसे हाउस के मालिक राजा चंद्रभान को दुनियां की सबसे मनहूस और श्रापित वस्तुओं को इकट्ठा करने का शौक है एक दिन सारी मनहूस वस्तुएं जीवित हो जाती हैं और वो चंद्रभान को गायब कर देती है और फिर शुरू होता है रहस्य,रोमांच और खौफ का दौर।
फाल्गुनी फिल्म्स एंड टीवी के बैनर तले बने इस सीरियल का निर्माण अमित काले और सरिता महाकाले ने किया है और निर्देशन कर रहे हैं हॉरर फिल्मों के निर्माता तुलसी रामसे के पुत्र दीपक रामसे,सीरियल के लेखक एम सलीम,कैमरामैन जावेद एहतेशाम,रचनात्मक प्रोड्यूसर जेड एम शाह,म्यूजिक अविजित दास ने दिया है,इसके मुख्य कलाकार अली असगर,शिवा,हेमन्त पाण्डे,अमिता नागिया,समायरा खान,हिमानी शर्मा, दिव्या शर्मा,कमलेश सावंत और जाहिद शाह हैं।
जैसे जैसे प्रत्येक कड़ी के साथ दर्शकों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है कहीं यह कुछ ही समय में दूरदर्शन में नम्बर 1 की पोजीशन में न आ जाए।20 मार्च को अवनि ग्रुप ने इस सीरियल का मुम्बई में भव्य प्रीमियर भी किया था जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के बड़े बड़े दिग्गज शामिल हुए थे।