शिक्षा से शिखर तक एनजीओ ने मनाया 77वा गणतंत्र दिवस

राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता
77वें ‘गणतंत्र दिवस’ के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराकर भारत माता के सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षा से शिखर तक एनजीओ परिवार द्वारा वसुंधरा सेक्टर 6 मे गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम में पार्षद वार्ड 61 शिल्पा चौधरी जी रोटरी क्लब वैशाली की अध्यक्ष आरती सबरवाल जी व गणमान्य अतिथियों द्वारा आज गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर सम्मिलित होकर तिरंगा फहराया।
प्रभात फेरी के पश्चात् भारत मां की जय के नारे के साथ गुंजायमान हुआ रोटरी क्लब वैशाली की अध्यक्ष आरती सबरवाल जी द्वारा गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया गया व संस्था के कार्यों की भुरी भूरी प्रशंसा की गई।
संस्था की अध्यक्ष रजनी ढौंडियाल जोशी ने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस हम सबको भारत के महान संविधान के प्रति पूर्ण समर्पण भाव के साथ आगे बढ़ने की एक नई प्रेरणा देता है।
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वसुंधरासेक्टर 4 से आदर्श पार्क सेक्टर 6 तक संस्था के बच्चों द्वारा देशभक्ति के उत्साह और गर्व से परिपूर्ण भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।यह कार्यक्रम राष्ट्रप्रेम, एकता और संविधान के प्रति हमारी निष्ठा का सशक्त प्रतीक बना। कार्यक्रम मे प्रभात फेरी,झंडारोहण,सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण आयोजित किया गया, तदोपरांत मिष्ठान,फल, व भोजन के पश्चात् कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्था सदस्यों रजनी ढौंडियाल जोशी,उमा गुप्ता, राकेश गुप्ता उषा गुप्ता, सीमा पवार, नीतू कुंडलियां, प्रतिमा सक्सेना, अमरजीत कौर, द्वारा द्वारा गणतंत्र दिवस की देश वासियों को हृदय से बधाई प्रेषित की गई।




