चर्चित संगीतमय शो “म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-4” का सफल आयोजन प्यारे लाल भवन ओडिटोरिम आईटीओ हुआ

Raju Bohra / Special Correspondent, Live News Delhi
नई दिल्ली, चर्चित संगीतमय लाइव शो “म्यूजिक फॉरएवर’ सीरीज की लोकप्रियता हर पार्ट के साथ बढ़ती ही जा रही है जिसके आयोजक दिल्ली के जानेमाने-सीनियर म्यूजिक शो आयोजक नीरज गुप्ता है। इसके पिछले तीन पार्ट बेहद सफल और चर्चित रहे है जिनका आयोजन ”इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर ऑडिटोरियम”, लाजपत भवन ओडिटोरिम’ और प्यारे लाल भवन ओडिटोरिम में किया गया जिन्हे संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा।

इसके चौथे पार्ट “म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-4” का आयोजन प्यारे लाल भवन ओडिटोरिम में किया गया जिसमे हर बार की तरह दिल्ली- एनसीआर और देश के अन्य शहरो से आए अनेक सुरीले गायक-गायिकाओं ने हिस्सा लिया और अपनी लाइव सिंगिंग से समां बाधा।

म्यूजिक फॉरएवर पार्ट-4 में जिन गायक-गायिकाओं और अतिथियों के भाग लिया उनमें अमिता गरिया, विक्टर हक़, मोना हक, डॉ एस पी मिश्रा इलाहाबाद, मुकेश गुप्ता, डॉ मानवी गुप्ता, डॉ ताहिर हुसैन, रवि जोशी, कल्पना रावत,संजीव सूरी, सीमा नरूला, वेंकट राव टाटा, डॉ मृदुरे स्मिता, महेन्द्र शर्मा, राकेश बब्बर, सुभाश्री,एम के कामरा, विजय बेमनुयाल, राजन जी, ड्यूटी, परमिंदर सिंह, नागा भानु, पूर्णानंद बिट्टू, याशमीन, अरशद खान, अजय गोस्वामी, पुनम श्री, अशोक कुमार, सुमन

और मुख्य अतिथियों में अनिल बंसल, लायन राजकुमार शर्मा, राज पालीवाल, डॉ विनोद बाबुकर, योगेश मलिक, आर सी शर्मा, विमल मनुजा, सुभाष गुप्ता, पूनम जी, संगीता रूपेश, सुधा जी, सुभम ठाकुर, सुरेंदर जैन, अर्जुन महर्षि राजेश तिवारी, मनोज वर्मा जैसे नाम शामिल है। इस बार भी कार्यक्रम की एंकर मंजू त्रिपाठी रही, लाइव संगीत दिल्ली के चर्चित डोरेमी ग्रुप सतीश पोपली का था जबकि शो में साउंड प्रकाश अरोरा ने ,ग्राफ़िक्स मैगनेट ने दिया। शो के आयोजक नीरज गुप्ता के बताया की हमारी इस लाइव म्यूजिकल सीरीज म्यूजिक फॉरएवर की लोकप्रियता हर आयोजन के साथ बढ़ती जा रही है।




