गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुज फिल्म के निर्देशक अभिषेक दुधैया और लेखक जय पटेल द्वारा सरदार पटेल पर लिखित नई चर्चित पुस्तक “बैरीस्टर मिस्टर पटेल” का लोकार्पण किया

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली

अहमदाबाद:‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया” 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध बनी सुपर हिट देश भक्ति फिल्म है जिसके निर्देशक अभिषेक दुधैया है। अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर और अम्मी विर्क जैसे बड़े सितारों के अभिनय से सजी इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक दुधैया और लेखक जय पटेल द्वारा लौह पुरुष सरदार पटेल पर लिखित नई चर्चित पुस्तक “बैरीस्टर मिस्टर पटेल” का अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा संयुक्त रूप से लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ पुस्तक “बैरीस्टर मिस्टर पटेल” के दोनों लेखक अभिषेक दुधैया और लेखक जय पटेल और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस पुस्तक का संपादन चार्मी दुधैया ने किया है। कार्यक्रम के दौरान दोनों लेखकों ने पुस्तक की रूपरेखा और इसके सृजन की यात्रा साझा की और वहीं अतिथियों ने युवा लेखकों के साहित्यिक योगदान की सराहना की।

Back to top button