काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन में अभिनेत्री व ज्योतिषाचार्य डॉ शची केशरी हुई सम्मानित

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता

वाराणसी / उत्तर प्रदेश, ज्योतिष विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी एवं मां शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान संस्थानम् इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन का चर्चित आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय, ज्योतिष विभाग में 13 व 14 अक्टूबर को हुआ।

इस महासम्मेलन में देश-विदेश के सैकड़ों ज्योतिषाचार्य, शोधार्थी और विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर हिन्दी फिल्म टेलीवीज़न की जानीमानी कलाकार व ज्योतिषाचार्य डॉ शची केशरी को मुंबई से विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो.राजाराम शुक्ल, कुलपति सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी। मुख्य अतिथि प्रो.बिहारी लाल शर्मा, कुलपति सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय,वाराणसी।

विशिष्ट अतिथि प्रो.रामस्नेही पाण्डेय, कुलपति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी एवं कार्यकारी अध्यक्ष पं.दिनेश शर्मा, श्री शारदा ज्योतिषानुसंधान संस्थान इंदौर आदि शामिल रहे और सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम अत्यधिक सफल रहा।

इस अवसर पर डॉ शची केशरी ने बहु मंजिला इमारतों के वास्तु पर अपने विचारों व अनुभवों को साझा किया और बिना तोड़फोड़ किए ही फ्लैट्स में अच्छे वास्तु के लिए उपाय दिए जिनका सभागृह में उपस्थित सभी विद्वानों ने करतल ध्वनि के साथ समर्थन दिया। इस अवसर पर डॉ शची को विशेष अतिथि के रूप में मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। पूर्व भी अभिनेत्री व ज्योतिषाचार्य डॉ शची केशरी अनेक प्रतिष्ठित अवार्ड से देश-विदेश में सम्मानित हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button