पीएम मोदी से नीतीश ने बनाई दूरी? ‘नमामि गंगे’ के कार्यक्रम में नहीं शामिल होने के सवाल पर CM ने तोड़ी चुप्पी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 30 दिसंबर को कोलकाता में नमामि गंगे योजना पर बैठक आयोजित है। इस बैठक में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नहीं जाने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कोई इसे 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम नीतीश के शंखनाद से जोड़कर देख रहा है, तो कोई इसे बिहार में एनडीए में टूट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ नीतीश कुमार की दोस्ती में दरार के तौर पर भी देख रहा है। हालांकि, अलग-अलग दावे के बीच खुद सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पिछली बार जब नमामि गंगे परियोजना की बैठक उत्तर प्रदेश में हुई थी, तो बिहार की तरफ से सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) इसमें शामिल हुए थे। क्योंकि तब वे संबंधित विभाग को देख रहे थे। इस बार यह विभाग तेजस्वी यादव संभाल रहे हैं, इसलिए हमने उनसे जाने का अनुरोध किया।

दूसरी बार केंद्र की बैठक में शामिल होंगे तेजस्वी

बता दें कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास नगर विकास एवं आवास विभाग का जिम्मा है। ऐसा कहा जा रहा कि नमामि गंगा योजना नगर विकास विभाग से जुड़ी है। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस बैठक में नहीं जाएंगे। बिहार में महागठबंधन की सरकार अस्तित्व मे आने के बाद यह दूसरा मौका है जब तेजस्वी यादव केंद्र सरकार द्वारा आहूत किसी बड़ी बैठक में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related Articles

Back to top button