कानपुर की प्रिया शुक्ला लेखिका को फिलीपींस में मिला भारत सरकार द्वारा गोल्ड मैडल
राजू बोहरा/ वरिष्ठ संवाददाता, लाइव न्यूज़ दिल्ली,
फिलीपींस, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मिनिस्ट्री आफ एक्सटर्नल अफेयर्स द्वारा प्रवासी भारतीयों के लिए आजादी अमृत महोत्सव क्विज का आयोजन जनवरी में किया गया था. पैंतीस देशों से करीब 15000 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. हर देश से तीन विजेताओं को गोल्ड सिल्वर और ब्रॉज मैडल दिए गए.प्रिया शुक्ला ने फिलिपिन्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता.75वें स्वतंत्रता दिवस के ध्वजारोहन समारोह में उन्हें भारतीय दूतावास द्वारा इण्डिया हॉउस में एम्बेसडर शंभु कुमारन ने प्रिया को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हें काव्य पाठ का भी अवसर मिला। इस अवसर पर उनके पति शशांक शुक्ला एवम उनके सभी ख़ास दोस्त बधाई देने हेतु शामिल थे! प्रिया शुक्ला के प्रथम हिन्दी काव्य संग्रह “प्रियाशा की उड़ान” का पिछले साल 2021 में कोरोना महामारी के चलते आनलाइन ही शानदार विमोचन हुआ, जिसमे देश-विदेश के तमाम प्रतिष्ठित साहित्कारो-लेखको और कवियों ने आनलाइन ही शिरकत की थी।[email protected]