आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक टैलेंट हंट शो का आयोजन हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने दिल्ली जेल के डीजी संदीप गोयल

राजू बोहरा @ वरिष्ठ संवाददाता 

नयी दिल्ली, शनिवार को एनजीओ ’आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ एवं दिल्ली जेल प्रशासन के द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि थे दिल्ली जेल के डीजी श्री संदीप गोयल जी। यह कार्यक्रम आज़ादी की 75वी सालगिरह के अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक टैलेंट हंट शो हुआ। गौरतलब है की ’आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” के द्वारा दिल्ली की सभी जेलों में दिल्ली जेल प्रशासन के साथ मिलकर इस तरह के कार्यक्रम मनाये जा रहे है। यह कार्यक्रम तिहार जेल के न्यू रेजिडेंस काम्प्लेक्स में हुआ। इस कार्यक्रम में दिल्ली जेल के स्टाफ व अन्य जेल से जुड़ी एजेंसियां सीआरपी एफ, आईटीबीपी, टीएसपी,और उनके परिवार के लोगो ने जमकर भाग लिया और बड़े ही सौंदर्य से अपनी अपनी परफॉर्मंस दी।

छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक सभी ने इसमें परफॉर्म किया और जिन शहीदों ने अपना बलिदान देकर हमे आज़ादी दिलाई उन्हें याद किया गया और जमकर सभी को देशप्रेम की भावनाओं से भर दिया। तमिल नाडु स्पेशल पुलिस के जवानों ने अपनी खूबसूरत कल्चरल परफॉरमेंस से सबका मन मोह लिया। सभी जेल स्टाफ और उनकी फैमिली ने इस देश भक्ति कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीजी दिल्ली जेल संदीप गोयल और एनजीओ ’आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ का दिल से आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम की तैयारी करने का श्रेय आर्ट क्रिएशन्स आर्ट द्वारा संचालित अकादमी द रिफार्म स्टूडियो को जाता हैं। कार्यक्रम में अतिरिक्त आईजी जेल श्री एच पी एस शरण आईएएस, श्री राजेश चोपड़ा डीआईजी दिल्ली जेल, श्री ओम प्रकाश मीणा टीएसपी कमांडेंट दिल्ली जेल का आशीर्वाद भी बना रहा। कार्यक्रम में एनजीओ के सदस्य एवं कलाकार मीनाक्षी गुप्ता (लेखिका), गीता गुप्ता (आर्ट एंड क्राफ्ट मेंटर), मीनू गर्ग (आर्ट एंड क्राफ्ट मेंटर), मनोहर मिश्रा (दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर), रश्मी शर्मा, काजल शर्मा, सपना भटनागर, पार्था दत्ता, नंद किशोर, राजा हसन (प्लेबैक सिंगर) अजय सिंह (टोनी समर डांस ग्रुप), साजिद अली,राजू मंच संचालक) स्टार प्लस और ज़ी टीवी फेम वीरेन डंग,जसन्न सिंह (एक्टर व गायक) और रिदमदीप कौर पूर्व मिस इंडिया व मिस पंजाब ने अपनी प्रस्तुतियों से चार चांद लगा दिए।

संस्था के प्रेजिडेंट नरेश बैसला ने बताया की हमारे मुख्य अतिथि संदीप गोयल जी डीजी दिल्ली जेलने ने कार्यक्रम का मान बढ़ाया और सभी कलाकारों की जमकर तारीफ की। यह कार्यक्रम इन्ही के मार्गदर्शन में हुआ।

कार्यक्रम के बेहतरीन संचालन का श्रेय आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी के बोर्ड मेंबर्स नरेश बैसला प्रेजिडेंट, मैमता बैसला लेखक, मेंटर, मयंक जैन वाईस-प्रेजिडेंट,मागेराम राम सेक्रेटरी, रचना जैन कार्यकारणी सेक्रेटरी, सरिता देवी, वेद प्रकाश एग्जीक्यूटिव सदस्य, मोंटू कुमार एग्जीक्यूटिव सदस्य और टेवा के प्रेजिडेंट विनय ठाकुर, जितेंद्र सिंह सेक्रेटरी तेवा को जाता है।
वरिष्ठ

Related Articles

Back to top button