अभय चौटाला ने भतीजे दुष्यंत के लिए कर दी यह ‘भविष्यवाणी’, सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप
राजेश खत्री/सोनीपत: दिवंगत उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के जन्मदिन पर इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी इस बार 25 सितंबर को फतेहाबाद में रैली करेगी. मंगलवार की शाम को यह घोषणा इनेलो के दिग्गज नेता और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने की. साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में इनेलो पार्टी जिला परिषद के चुनाव ही अपने निशान पर लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि नगर निकाय चुनाव में इनेलो का ग्राफ बढ़ा है.
अभय सिंह चौटाला इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के साथ गोहाना में कार्यकर्ता सभा को संबोधित कर रहे थे, जिसका संयोजन विगत विधानसभा चुनाव में गोहाना हलके के प्रत्याशी ओम प्रकाश गोयल ने किया. उन्होंने कहा कि शीघ्र होने वाले पंचायत चुनाव में इनेलो पार्टी जिला परिषद के चुनाव ही अपने निशान पर लड़ेगी. केवल यही पार्टी है, जो इन चुनावों में गृह जिले सिरसा में जीती है. अन्यथा मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला और रणजीत सिंह को अपने-अपने इलाकों में हारना पड़ा है.
अभय सिंह चौटाला ने अपने बड़े भाई डॉ. अजय सिंह चौटाला को लेकर गहरी टिप्पणी की. वह बोले कि एक दिन आएगा जब दुष्यन्त चौटाला अपने पिता डॉ. अजय सिंह चौटाला से बगावत करेगा. जजपा (JJP) विधायक के बागी सुरों के बारे में उन्होंने कहा कि कोई नहीं चाहेगा कि लूट कोई और करे और बदनाम वे हों, क्योंकि सरकार में बैठे मंत्री कमीशन खाकर जनता को लूट रहे हैं. उन्होंने गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव में दलित को देश के सर्वोच्च पद पर आसीन करने के लिए द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे, लेकिन यह वोट भाजपा के लिए नहीं होगा. ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने दोस्ती निभाने के लिए राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान किया था.